भूपेंद्र साहू
धमतरी।एक बार फिर से धमतरी जिला न्यायालय को उड़ाने के लिए मेल प्राप्त हुआ है। इसके बाद पुलिस चौकस हो गई।सुबह-सुबह सूचना मिलने के बाद रुद्री पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड की टीम कोर्ट पहुंची और आने जाने वालों की सघन जांच की। इस दौरान जो अधिवक्ता कोर्ट परिसर में आते गए उनके बैग की भी जांच की गई। हालांकि ऐसा कुछ भी नही मिला है। इसलिए इसे मात्र अफवाह मानकर चला जा रहा है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न कोर्ट परिसर को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। एक बार फिर से 28 जनवरी बुधवार को धमतरी कोर्ट को उड़ाने के लिए मेल आया।इसके बाद हड़कंप मच गया।तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हर आने जाने वाले लोगों की जांच की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि तमिलनाडु से हिंदी में कोर्ट के एनआईसी में एक मेल आया जिसमें कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वॉड के साथ बम स्क्वॉड को भी तैनात किया गया। जांच में कोई नहीं मिला। प्रथम दृष्ट्या में यह अफवाह प्रतीत हो रहा है। आगे की जांच की जा रही है।



0 टिप्पणियाँ