NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT: सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने कलेक्टर,एसपी ने धमतरी भखारा रोड का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

 



धमतरी।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ग्राम देमार, पिपरछेड़ी, कोलियारी, सेमरा एवं सिहाद के मार्गों पर स्थित दुर्घटना जन्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट्स) का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में स्थानीय SDOP, थाना प्रभारी और तहसीलदार के अलावा यातायात प्रभारी, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग एवं राजस्व अमला भी शामिल रहा।

● निरीक्षण के दौरान प्रत्येक ब्लैक स्पॉट के कारणों का गहन अध्ययन किया गया-
जैसे
● सड़क की भौगोलिक स्थिति
● यातायात दबाव
● सड़क चौड़ाई
● मोड़ों की संरचना
● दृश्यता, प्रकाश एवं संकेतक बोर्डों की उपलब्धता
तथा दुर्घटनाओं के ऐतिहासिक आंकड़ों का भी परीक्षण किया गया।


*महत्वपूर्ण निर्देश:*
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि–
● चिन्हित स्पॉट्स पर यथाशीघ्र सुधारात्मक कार्य प्रारंभ किया जाए
आवश्यकतानुसार
●सड़क चौड़ीकरण
रिफ्लेक्टर एवं रोड सेफ्टी मार्किंग
चेतावनी एवं सूचना बोर्ड
●स्पीड ब्रेकर
●रंबल स्ट्रिप्स
●स्ट्रीट लाइट
की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

भारी एवं तेज गति वाले वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाएl यातायात नियम उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही की जाए l स्कूल, हाट-बाज़ार एवं आबादी क्षेत्र के पास अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएँ।

सड़क सुरक्षा पर प्रशासन का फोकस
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि
“प्रत्येक जीवन अनमोल है -  ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं।”
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि
“यातायात प्रबंधन, जागरूकता एवं सख्त निगरानी के माध्यम से दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारा साझा लक्ष्य है।”


*जनता से अपील:*
धमतरी पुलिस एवं जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि—
● यातायात नियमों का पालन करें
● तेज गति से वाहन ना चलाएं
● शराब पीकर वाहन न चलाएं
● हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें
●  सड़क पर किसी भी खतरे की सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ