NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में दो बाइक चालकों की मौत




धमतरी।नव वर्ष के पूर्व रात्रि में अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो बाइक चालकों की मौत हो गई।घटना शहर के मठ मंदिर चौक में और  मगरलोड के ग्राम मड़ेली के पास हुआ है।

31 दिसंबर की मध्य रात्रि शहर के मठ मंदिर चौक में हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।पुलिस ने  बताया कि हिमांचल गौतम अपने साथी हंसराज मेश्राम और यश सोनी के साथ बाइक में बस स्टेंड की तरफ गया था, वहां से तीनों लौट रहे थे। तभी मठ मंदिर के पास बाइक अनियंत्रित होने से तीनों गिर गए। बाइक हिमांचल चला रहा था। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां रात 1.30 बजे डॉक्टर ने हिमांचल को जांच कर मृत घोषित कर दिया।


बाईक के पत्थर में टकराने से चालक की मौत, साथी घायल 

मगरलोड में साल के अंतिम दिन दुर्घटना में चालक की मौत हो गई, साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मगरलोड थाना एसआई दक्ष कुमार साहू ने बताया कि 31 दिसम्बर बुधवार को ग्राम मड़ेली निवासी संतोष कमार पिता लालजी उम्र 37 वर्ष अपने साथी तुला राम के साथ  मगरलोड आ रहा था। बाईक संतोष कमार चला रहा था। शाम 6.30 बजे बांधा तालाब मड़ेली के पास बाईक वन विभाग के मुनारा पत्थर से टकरा गई। टकराने से चालक संतोष कमार और साथी तुला राम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड लाया गया जहां ईलाज के दौरान संतोष कमार की मौत हो गई। तुला राम को प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ