NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

डाभा में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने के आरोप में गांव में हुक्का पानी बंद से विधवा का परिवार दहशत में

 


 पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, थानेदार को दिया लिखित आवेदन


पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे


पवन निषाद

मगरलोड। गांव की घास भूमि में अतिक्रमण कर मकान बनाने का आरोप लगाकर ग्राम विकास समिति ने विधवा परिवार का हुक्का पानी बंद करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता विधवा मगरलोड विकासखंड की ग्राम डाभा निवासी है। एक जुलाई को अनुविभागीय अधिकारी कुरूद, पुलिस अधीक्षक धमतरी, थानेदार मगरलोड को लिखित आवेदन कर गांव में हुक्का पानी बंद करने की की जानकारी दी है। 

पीड़ित परिवार ने लिखित आवेदन ने बताया कि जमुना बाई साहू उम्र 33 वर्ष ग्राम डाभा विकासखंड मगरलोड का निवासी है। पति की मृत्यु विगत 6 वर्ष पूर्व हो गई है। पुत्र संजय कुमार पुत्री गणिका के साथ अपने ससुर जोहत राम और सास रम्हला बाई के आश्रित में रह रही है। ससुर, सास की पुश्तैनी कृषि भूमि खेत में ससुराल एवं मायके पक्ष से आर्थिक सहयोग तथा कर्ज लेकर 2020, 21 में मकान बनाकर निवासरत है। विधवा पेंशन एवं रोजी मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण कर रही है। मकान निर्माण के पूर्व ग्राम पंचायत डाभा सरपंच को लिखित आवेदन कर जानकारी दी गई थी। 

पंचायत प्रतिनिधियों ने मकान निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण कर संतुष्ट हुए थे। पीड़िता जमुना बाई ने बताया कि 25 जून 2023,  जून माह में ग्राम विकास समिति डाभा द्वारा बैठक कर घास भूमि में मकान बनाने का आरोप लगाया है। मकान का मुख्य दरवाजा बंद करने तथा मकान का कुछ हिस्सा तोड़ने का फरमान जारी किया गया। गांव के नियम मानने पर मोटी रकम की मांग किया गया नहीं मानने पर गांव से अलग कर हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। जिससे पूरा परिवार दहशत में है। खेती करने ट्रैक्टर, मजदूर को बंद करा दिया गया। दूसरे गांव के ट्रैक्टर वालों को सहयोग नहीं करने कहा गया है। गांव में हुक्का पानी बंद करने के पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे है। गांव के लोग बातचीत नहीं कर रहे है। विधवा की पीड़ित परिवार न्याय की मांग शासन प्रशासन से किया है।


 एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड ने कहा  ग्राम डाभा से हुक्का पानी बंद करने आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच हेतु मगरलोड तहसीलदार को आदेशित किया गया है। जांच पश्चात उचित करवाई किया जाएगा।


थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि पीड़िता विधवा महिला का आवदेन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। इस विषय में ग्राम विकास समिति के पदाधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ