NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

एसपी ने शहर में स्वयं घूमकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश

 


उनके साथ एसडीओपी. धमतरी,डीएसपी सहित थाना प्रभारी रहे उपस्थित

 

धमतरी।शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर  स्वयं शहर का जायजा लेने मकई चौक पहुंचे जहाँ पर एसडीओपी. धमतरी ,डीएसपी, थाना प्रभारी कोतवाली, अर्जुनी, रुद्री प्रभारी को निर्देश भी दिया गया। कहा पुलिस की कार्यशैली से पुलिस के प्रति अपराधियों के मन में भय हो एवं आम जनता के मन में भरोसा बढ़े।

चोरी को रोकने,सतत् पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त में सघन चेकिंग कर,रात्रि में अनावश्यक घुमते असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।रात्रि में सदर बाजार से मकई चौक होते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पैदल पेट्रोलिंग किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लगातार पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश देते रहे हैं।धमतरी शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने एवं पुलिस की सूचना तंत्र को भी मजबूत करने कहा।

पैदल पेट्रोलिंग के दौरान एसडीओपी.धमतरी के.के.वाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडबल्यू) सारिका वैद्य एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी.प्रणाली वैद्य,थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,थाना प्रभारी रूद्री निरी.शरद ताम्रकार,सूबेदार रेवती वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी साथ रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ