धमतरी। 19 जुलाई को चारामा के पास एक बस हादसे में एक हेल्पर की मौत हो गई। बस एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में धमतरी क्षेत्र के कंडक्टर की मौत हो गई
हादसा चारामा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर राम जानकी मंदिर के पास हुआ। बस एक बाइक सवार को बचाने के लिए अनियंत्रित हो गई और पुल के डिवाइडर से टकरा गई। बाइक सवार को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार अन्य यात्रियों और ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, पायल ट्रैवेल्स की यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई. हादसा करीब दोपहर 12:30 बजे हुआ, जब 60 से 70 यात्रियों से भरी बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
चारामा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक भुनेश्वर साहू ग्राम ईर्रा थाना भखारा निवासी था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ