धमतरी। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पुतला दहन किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल एवं उनके परिवार पर क़ी गईं कार्यवाही के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय को भारतीय जनता पार्टी का अनुसांगिक संगठन की भांति कार्य करने के मामले को लेकर विरोध जताया।
दोपहर को कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से केंद्र, राज्य सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले। इसके बाद गांधी मैदान पहुंचकर पुतला दहन किया इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन कांग्रेसियों ने पुतला फूंक दिया इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा सत्र का अंतिम दिन अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाया जाना था. जिससे ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर ED की रेड करवा दी. ED का छापा केंद्र एवं राज्य सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध को उजागर करता है। भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।हमारे नेताओं के खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व महापौर विजय देवांगन ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ईडी को विपक्ष के लिए हथियार की तरह उपयोग करने का काम कर रही है. भाजपा के सरकार ने लगातार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का कार्य किया है।प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर ने कहा कि भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। विफलताओं से घिरी भाजपा सरकार दुर्भावना से ईडी को मोहरा बना दिया है। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब इस सरकार से बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है, यही वजह है कि कभी केंद्रीय मंत्रियों के काफिले को रोका जा रहा है, तो कभी उपमुख्यमंत्री की गाड़ियों को, सत्ता पक्ष के सांसदों तक को अब जनता का सामना करने में मुश्किल हो रही है,सरकार डराने की कोशिश कर रही है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व महापौर विजय देवांगन, प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, वरिष्ठ नेता अरविंद दोषी, बृजेश जगताप, रामनाथ यादव, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, पार्षद सूरज गहरवार, पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, सोमेश मेश्राम, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदित साहू, एनएसयूआई प्रदेश सचिव गौतम वाधवानी, पूर्व युका जिला अध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी, गीतराम सिन्हा, देवेन्द्र देवांगन, पीयूष पांडये, जिला अध्यक्ष इंटक कांग्रेस कन्हैया सोनी, गुड्डा दीवान, राजेन्द्र देवांगन, तिलक सोनकर, यश राजपूत, नमन बंजारे, शत्रुघन साहू, संजू साहू, एमन साहू, घनश्याम साहू, अजय डहरिया, दीपक साहू, खिलेन्द्र साहू, वातंजलि गोस्वामी, गनेश्वरी कामड़े, जितेंद्र साहू, तोमेश साहू, शेख सोहेल, श्रवण साहू, राज देवांगन, जितेंद्र देशलहरे, समीर जोशी, नवीन गजेंन्द्र, दीपेश रात्रे, होमेंद्र कुमार साहू, कुलेद्र कुमार साहू, मानिक साहू, धरपाल साहू, आकाश साहू दुमेंद्र रात्रे बहूर राम साहू, पंचू राम, सुनील सिन्हा, श्रवण ध्रुव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ