NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

School Games: जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

 


धमतरी।शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत भारोत्तोलन चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ विजय देवांगन महापौर ने किया।

  जिला स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता  नत्थू जी जगताप नगर पालिक निगम स्कूल धमतरी में आयोजित हुई इसमें धमतरी जिले के विभिन्न स्कूलों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विनीता पवार प्राचार्य नत्थू जी जगताप नगर पालिक निगम स्कूल ने हनुमान चालीसा के पाठ एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना से की।

 इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विजय देवांगन महापौर धमतरी,विशिष्ट अतिथि होरी लाल साहू सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवा संघ, वरिष्ठ नागरिक पवन लिखी, व्याख्याता हरीश सिन्हा,व्यायाम शिक्षक अश्वनी पाटकर, हरीश भुआर्य, सतीश सोनबेर, इंद्र कुमार, वीरेंद्र साहू भारोत्तोलन कोच देवेंद्र यादव,देवेश जोशी, टिक्की निर्मलकर,गिरीश गजपाल व्यायाम शिक्षक नत्थू जी जगताप नगर पालिक निगम स्कूल धमतरी उपस्थित थे। 

बता दें कि भारोत्तोलन प्रतियोगिता वह है जो ओलंपिक में चानू कुमारी ने देश के लिए सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।इस प्रतियोगिता में दो इवेंट होते हैं जिसमें क्लीन एंड जर्क एवं स्नैच होते हैं।वजन वर्ग में बढ़ते क्रम में तीन चांस दिया जाता है।सभी अतिथियों ने भी भारोत्तोलन करने की कोशिश की। साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इसमें चयनित खिलाड़ी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ