NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

सड़क के बड़े बड़े गड्ढों में रोपा लगाकर मुजगहनवासियों ने जताया विरोध

 


जलभराव और जर्जर सड़क की समस्या से सालो से जूझ रहे हैं लोग 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।बारिश के मौसम में मुजगहन टापू बन जाता है यहां के लोग जलभराव से परेशान रहते हैं। बार बार निगम से निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा ध्यानाकर्षण कराया गया लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसलिए आज जनता द्वारा निगम व शासन प्रशासन को जगाने हेतु मुजगहन रोड में बने बड़े बड़े गड्डो पर रोपा,स्थानीय लोगों ने लगाया।


 इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा विशेष रूप से मौजूद रहे।श्री रोहरा ने इस मौके पर कहा कि जनता जलभराव व बड़े बड़े जानलेवा गड्ढों से त्रस्त हो चुकी है।इस मार्ग में कई बार गंभीर सड़क दुर्घटनाये हो चुकी है कई लोगो की जान जा चुकी है। कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं,बाउजूद इसके इस ओर ध्यान न दिया जाना शासन प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है।जनता सड़क की दशा सुधारने मांग कर कर थक चुकी है ऐसे में आज सड़क के गड्डो में रोपा लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान धनेश्वरी साहू जनपद सदस्य,राजकुमार तिवारी, देवेश साहू, रोशन गोस्वामी, टिक्की देवांगन, सोमन साहू,भेष हिरवानी, पंकज हिरवानी, मुरली सिन्हा, शंकर साहू, गीतेश सिन्हा, हरीश साहू,लक्ष्मी साहू, संतु सेन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ