NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

पुड़िया बना बनाकर बेच रहा था गांजा, आरोपी गिरफ्तार,10 किलो गांजा जप्त

 


अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही 


भूपेन्द्र साहू

धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सांकरा निवासी अधेड़ को 10 किलो गांजा के साथ अर्जुनी पुलिस ने धर दबोचा है। बताया गया कि आरोपी लंबे समय से नेशनल हाईवे में गांजा की पुड़िया बनाकर बेचा करता था।


 जिले में नशे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। ओडिशा से आने वाले मादक पदार्थ गांजा पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है लेकिन तस्करी रुक नहीं रहा है। बाहर से न सिर्फ धमतरी शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचल में भी गांजा की खेप पहुंचती है और इसकी बिक्री की जा रही है।डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे में खंडहर के पास कोई व्यक्ति गांजा की पुड़िया बनाकर बेच रहा है। 


मुखबिर के बताए अनुसार आरोपी के घर सांकरा में रेड कार्रवाई की गई। जहां पर ढावल राम साहू 57 वर्ष पिता स्वर्गीय में मानरखन लाल साहू के निवास में 10.432 किलो गांजा बरामद किया गया।आरोपी लंबे समय से पुड़िया बनाकर बेचा करता था। अभी पिछले 20-25 दिन से ज्यादा सक्रिय हो गया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धारा 20 (B),ii (B) के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 इस कार्रवाई में थाना अर्जुनी प्रभारी राजेश मरई के नेतृत्व में एएसआई उत्तम निषाद, राजेंद्र सोरी, अमित सिंह, आरक्षक खेमू हिरवानी, लोकेश ठाकुर,महिला आरक्षक वासनी साहू शामिल रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ