धमतरी।ग्राम कोलियारी में अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी।हादसे में युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अछोटा निवासी भीमराव 25 वर्ष रिश्ते में अपनी बहन थानेश्वरी नारदे 27 वर्ष अधारी नवागांव के साथ धमतरी की ओर आ रहा था।तभी लगभग 3 बजे अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी में अज्ञात पिकअप वाहन से ठोकर मार दी जिससे थानेश्वरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई... इस हादसे में भीमराव गंभीर रूप से घायल हो गया... जिसे इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल लाया गया है...वही घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।



0 टिप्पणियाँ