भूपेंद्र साहू
धमतरी।आखिरकार कुछ समय से नगर निगम में जो आयुक्त की कुर्सी खाली थी वह अब भर गई है। राज्य शासन के आदेश अनुसार अपर कलेक्टर इंदिरा सिंह ने आधिकारिक रूप से मंगलवार 16 दिसंबर को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर चार्ज ले लिया है। इस दौरान महापौर रामू रोहरा के साथ भी उनकी मुलाकात हुई और आगे के कार्यों पर चर्चा भी हुई इस दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। फंड रिलीज के लिए जो मुश्किल है आ रही थी वह अब हल हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी आदेश -
राज्य शासन एतद्वारा प्रिया गोयल, आयुक्त नगर पालिक निगम धमतरी के चिकित्सकीय अवकाश अवधि तक इन्दिरा देवहारी, अपर कलेक्टर धमतरी को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आयुक्त, नगर पालिक निगम, धमतरी का सम्पूर्ण प्रभार सौंपता है।



0 टिप्पणियाँ