भूपेन्द्र साहू
धमतरी। जिला साहू संघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही अधिसूचना भी जारी हो गई है। निर्वाचन अधिकारी संत राम साहू, नंदकुमार साहू, भारत लाल साहू, गौतम चंद साहू ने समय सारणी जारी की है। जिसके अनुसार 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन, 18 को मतदाता सूची पर दावा आपत्ति, 18 की शाम दावा आपत्ति का निराकरण, शाम 5:00 बजे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
20 दिसंबर सुबह 10 से 12 नामांकन फार्म का वितरण, 12 से 1:00 बजे तक नामांकन फार्म जमा करना, 1 से 2:30 बजे तक नामांकन फार्म की जांच एवं अभ्यर्थियों के नाम का प्रकाशन, 2:30 से 3:30 बजे तक दावा आपत्ति निराकरण, 3:30 से 4:00 बजे तक नाम वापसी एवं अभ्यर्थियों के नाम का अंतिम प्रकाशन, 4:30 बजे समन्वय समिति की बैठक। उसके बाद यदि आवश्यकता हुई तो 26 दिसंबर की सुबह 10:30 बजे से 3 तक मतदान, तत्पश्चात 4 से मतगणना एवं परिणाम के बाद प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।सभी कार्यक्रम तेलीनसत्ती जिला साहू सदन में संपन्न होगा।



0 टिप्पणियाँ