धमतरी।धर्म की नगरी धमतरी में गौशाला मैदान में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ श्री गणेश हुआ ।पारंपरिक परिधान में सजकर महिलाओं ने इतवारी बाजार स्थित हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई। मंगल ध्वनि के साथ समूचा धमतरी नगर भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा।
कथा व्यास आचार्य श्री रामप्रताप शास्त्री महाराज (कोविद ) एवं मुख्य अतिथि के रूप में विप्र विद्वत परिषद केअध्यक्ष होमन प्रशाद शास्त्री की गरिमामयी में उपस्थिती में दीप प्रज्वलन के साथ शुभांरभ हुआ। कथा के आचार्य विख्यात कथा वाचक आचार्य रामप्रताप शास्त्री महाराज ने कथा की महिमा को सुनाते हुए कहा कि जो भी भक्तवृंद श्री शिव महापुराण की कथा को सुनता है तो सुनने मात्र से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और ज्ञान का भंडार बढ़ता है। जगत आसार है प्रकृति के प्रत्येक वस्तु में नश्वरता दिखाई पड़ती है फिर भी इस संसार में हम सब जीव उसे प्राप्त करने के लिए झूठ, कपट, पाखंड और असत्य का आश्रय ग्रहण करते हैं।
उन्होंने कहा कि केवल जीव ही नहीं, मनुष्य ही नहीं अपितु देवगणों के जीवन में भी यह देखा जाता है।। हमें कुछ भी प्राप्त करने के लिए झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए। जब हमारे साथ भोलेनाथ है उनकी कृपा है तो झूठ की आवश्यकता नही। क्योंकि शिव ही एक मात्र ईश्वर है। शिव ही सुंदर है और सत्य ही शिव है। कथा में नागेश्वर मौर्य, सुनील साहू, रंजना दीपेंद्र साहू, नायर एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंचे।
कथा प्रतिदिन दोपहर 2.30 से 6.30 तक प्रवाहित होगी साथ प्रातः कालीन सत्र में वेदी पूजन के साथ प्रतिदिन द्वादश ज्योतिर्लिंग एवम् दिव्य स्फटिक मणि शिवलिंग का महारुद्राभिषेक का भी होगा।श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव समिति के सदस्यो ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और इस मंगलमय कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करें हर हर महादेव।







0 टिप्पणियाँ