जिले की सीमाओं में बढ़ाई गई निगरानी
भूपेन्द्र साहू
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर अवैध धान परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व और खाद्य अमले द्वारा उड़ीसा बॉर्डर में अवैध रूप से आ रहे हैं धन को जप्त किया गया।
समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए अब चंद दिन ही रह गए हैं इसलिए ओडिशा प्रांत के दलाल छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने लगे हैं।गत रात्रि अंतर्राज्यीय सीमा जांच केन्द्र बोराई के अंतर्गत ग्राम घुटकेल में सुरतीदास मानिकपुरी, देवभारन, उड़ीसा से धान का अवैध परिवहन करते हुये 58 कट्टा (25.52 क्विंटल) जप्त कर थाना बोरई के सुपुर्द किया गया।
इसी तरह बुधवार सुबह नगरी में 378 बोरा (151.20 क्विंटल) धान बिना वैध दस्तावेज के परिवहन करते पाए जाने पर तहसीलदार नगरी और खाद्य निरीक्षक के द्वारा जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस तरह जांच दल द्वारा कुल 436 बोरा (176.72 क्विंटल) धान जप्त किया गया।
ज्ञात हो कि धमतरी जिले में 55 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है जो 87% पूर्ण हो चुका है धान बिक्री का समय खत्म होने की कगार पर है। जिसका फायदा कुछ लोग उठने लगे हैं। उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ में धान खपाने की फिराक में है जिसे जिला प्रशासन की टीम ने पकड़कर कार्रवाई की है।





0 टिप्पणियाँ