कुरूद पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत किया गिरफ्तार
भूपेन्द्र साहू
धमतरी। जिले के कई ढाबों में शराब पिलाई जा रही है। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई की गई।कुरूद पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नारी के ढाबा में दबिश देकर 53 पौवा शराब जप्त किया है।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पेट्रोलिंग के दरम्यान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम नारी के किरण ढाबा मे अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर उक्त स्थान में रेड कार्रवाई की गई।शराब खरीद रहे लोग पुलिस को देख कर भाग गए, वही एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम अजय सिंह पिता स्व साधु सिह उम्र 38 वर्ष दम्यानी कालोनी नयापारा वार्ड थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर हाल किरण ढाबा नारी थाना थाना कुरूद जिला धमतरी का रहने वाला बताया।
मौके पर संदेही की तलाशी के दौरान उसके ढाबा से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे भरी सील बंद 45 पौवा देशी मशाला शराब एवं 8 पौवा देशी प्लेन शराब सीलबंद प्रत्येक मे 180 एमएल जुमला 9.540 बल्क लीटर जुमला कीमती 5590 रू मिला जिन्हे गवाहो के समक्ष शराब रखने के संबंध मे धारा 91 दप्रस की नोटिस दिया गया जो लिखित मे शराब रखने का कोई वैध दस्तावेज नही बता सका। कुरूद थाना में आरोपी पर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।





0 टिप्पणियाँ