NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

रत्नाबांधा रोड में अतिक्रमण पर निगम ने की कार्रवाई,फुटकर व्यापारियों ने जताया विरोध

 


भूपेन्द्र साहू

धमतरी।शहर में अतिक्रमण का बोलबाला है। सदर से लेकर सभी चौक चौराहों,मुख्य मार्गो सहित गलियों में अतिक्रमण है।इसके लिए समय-समय पर निगम द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। गुरुवार को रत्नाबांधा रोड में कार्रवाई की गई। इस दौरान फुटकर व्यापारियों में आक्रोश भी देखा गया।


 सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो चुकी है। यातायात को सुगम बनाने अतिक्रमण पर कार्रवाई जरूरी है। इसी बात को लेकर रत्नाबांधा रोड में गुरुवार को नगर निगम और यातायात की टीम कार्रवाई के लिए निकले। नगर निगम का अतिक्रमण तोड़ू दस्ता जेसीबी लेकर निकला हुआ था। छत्रपति शिवाजी चौक से लेकर रत्नाबांधा  तक रोड किनारे होर्डिंग,साइन बोर्ड,ठेला, गुमटियों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान फुटकर व्यापारियों में आक्रोश भी देखा गया। लोगों ने कहा कि सिर्फ गरीब मजदूरों पर ही कार्रवाई होती है बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ यातायात पुलिस भी मौजूद रही।


 फुटकर व्यापारी अरुण गुप्ता ने कहा कि छोटे से व्यवसाय पर निगम ने जेसीबी चला दिया। रोज कमाने खाने वाले आखिर जाएं तो जाएं कहां सदर में भी कितना अतिक्रमण हुआ है लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करता है। भेदभावपूर्ण कार्यवाही हमेशा से ही यहां देखी जाती है।


 इस मामले में नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने कहा कि शहर में अतिक्रमण पर समान रूप से कार्रवाई होती है। रत्नाबांधा  रोड में कई दिनों से शिकायत मिल रही थी जिस पर निगम की टीम निकली और कार्रवाई की है। आगे भी यह कार्रवाई शहर में जारी रहेगी। लोगों से अपील है कि वह अपने सामान को सड़कों तक ना फैलाएं एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ