NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर 46 लोगों को जुआ खेलते धर दबोचा, दो लाख से अधिक रकम जप्त

 


भूपेन्द्र साहू

धमतरी। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ का बोलबाला है। शहर में कई जगह  लोग जुआ खेलते हुए पाए जाते हैं। ऐसे ही रत्नाबांधा रोड स्थित एक कॉलोनी में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए 46 लोगों को धर दबोचा जिनके पास से 2 लाख से अधिक रकम जप्त कार्यवाही की गई।

28-29 जनवरी के दरमियानी रात मध्य रात्रि को कोतवाली पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि विवेकानंद नगर के एक भवन में जुआ का मजमा लगा हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए रात लगभग 2 बजे डीएसपी नेहा पवार के नेतृत्व में SI विनोद शर्मा, एएसआई रमेश साहू, वीरेंद्र बस, रिखीराम साहू सहित स्टाफ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते हड़कंप मच गया। इस मामले में 46 आरोपियों से 201270रू जब्त किया गया।


 आरोपियों ईकबाल खान , हसन खान , नारायण राव , विवेक राव , राघव यादव , विनीत कुमार सिन्हा , सुरेश कुमार , देव कोठारी , अनिकेत रूपानी,दीना नाथ यादव , अतुल यादव , अकाश गवली , प्रमोद यादव , विकाश यादव , राहुल डोंगरे , पवन गुप्ता , संस्कार गवली , केशव यादव , गोपाल साहू,सुरज पवार , गुलशन नेताम , भावेश गंगवानी , पंकज राज , पियूष कुमार पवार , अनिल डोडवानी , मनीष यादव , सुमित माखीचा,चित्रसेन साहू , रूचिर पंजवानी , ललीत वाधवानी , सन्नी वाधवानी , राहुल राज डोडवानी , शेख जावेद , सौरभ , विशाल मुंजवानी , मनप्रीत सिंह,सुरज ठावडे , सुनील साहू , रूपेश ठाकुर , स्वप्निल मिश्रा , डिकेन्द्र मेश्राम , सिध्दार्थ गौली , वासु साहू , मनोहर गुप्ता , भुपेश ढीमर के विरुद्ध धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।चूंकि यह धारा जमानती होने की वजह से सभी को मुचलका  पर रिहा कर दिया गया।इस कार्यवाही से दिनभर चर्चा का बाजार गर्म रहा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ