NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को बोराई पुलिस ने किया गिरफ्तार, 53 किलो ग्राम गांजा, कार जब्त

  



धमतरी। बोरई पुलिस को 10 जनवरी को मुखबीर से सुचना मिली कि ओडिशा की ओर से मारुती जेन कार में  गांजा परिवहन करते हुए आ रहे हैं।

 सूचना पर बोराई चेक पोस्ट बेरियर में थाना प्रभारी बोराई हमराह स्टाफ के साथ बेरियर में पहुंचकर संदेही कार की चेकिंग की। जिसमें मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम तोषण विश्वकर्मा उर्फ राजा पिता शारदा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 गाजन थाना रामपुर बधेलान जिला सतना (म०प्र०) और  विजय कुमार विश्वकर्मा पिता रामजी विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष साकिन रतहरी थाना सिविल लाईन रीवा जिला रीवा (म०प्र०) बताये। 


मारुती कार जेन एल एक्स  क्र.MP.20 FA 2513 पुरानी इस्तेमाली की बारीकी से चेक किये जाने पर तीन बोरियों के अंदर मनोत्तेजक पदार्थ गांजा रखा हुआ पाया गया। कुल वजनी 53 किलो ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 10,60,000 रूपये, मारुती जेन कार कीमती 40,000,दो मोबाईल कीमती 9500रू एवं नगदी रकम 1300 रुपये कुल जुमला  11,10,800रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध  धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


उक्त कार्यवाही में SDOP मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी बोराई  निरी.राजेश जगत सउनि.रामकृष्ण साहू, प्रआर.वेद राम मरकाम,सौरभ पटेल,आर.प्रदीप देव,जितेंद्र कोर्राम,कुबेर जुर्री, प्रमोद गहाड़े,संजय ओगरे,नरेश सिदार,रामचरण ध्रुव डीएसएफ भारत बंजारा शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ