NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

यातायात व्यवस्था के विरोध में ABVP का कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन

 


भूपेन्द्र साहू

धमतरी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को बदहाल यातायात व्यवस्था के खिलाफ कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि स्कूल कॉलेज आने जाने की समय चौक  चौराहों में पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए।


 एबीवीपी जिला धमतरी के सदस्य जनपद कार्यालय के सामने से रैली के रूप में निकलकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां विद्यार्थियों को पुलिस ने बेरिकेट लगाकर रोक दिया। ज्ञापन लेने पहुंची डीएसपी नेहा पवार और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों के बीच कहा सुनी भी हुई। विद्यार्थियों का कहना है कि शहर में हाईवा वाहनों के चलने का कोई समय नहीं है। रेत से भरी वाहन सड़कों पर दौड़ रही है। रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है। अनियंत्रित वाहनों पर रोक लगाई जाए।


 दिए ज्ञापन में कहा कि अलग-अलग स्थान पर आए दिन दुर्घटना हो रही है। कुछ दिनों पूर्व भखारा कॉलेज की तीन छात्रा स्कूटी में जा रही थी जिसे ट्रक ने ठोकर मार दी एक छात्रा की मौत हो गई थी। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूजा यादव, रोहन सिन्हा, आयुष दीवान, गजेंद्र जांगड़े, वैशाली प्रजापति,सारिका प्रजापति, महेंद्र बघेल, मनीष साहू, किशन साहू सहित एबीवीपी के सदस्य मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ