धमतरी।नगर पंचायत भखारा में बुधवार रात लगभग 8 बजे एक युवक और युवती दुर्गा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर को रिवॉल्वर टिकाकर रानी हार को लूट कर फरार हो गए। पुलिस इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 अपराध पंजीबद्ध कर नकाबपोश की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को दुर्गा ज्वेलर्स में दो नकाबपोश युवक और युवती पहुंचकर सोने का सिक्का दिखाने बोले सोने का सिक्का नहीं है कहने पर लुटेरों ने सोने का हार दिखाने बोले। दुकान मे बड़ा हार नहीं होने पर ज्वेलर्स ने अपनी दुसरे दुकान से हार लाने मोबाइल लगाने जैसे ही व्यस्त हुआ नकाबपोश ने ज्वेलर्स को कट्टा दिखाया। साथ में गयी युवती ने काउन्टर के अन्दर प्रवेश कर दुकान मे शो पीस स्टेच्यु को पहना कर रखे हार को लुट कर फरार हो गये। घटना पश्चात दुकानदार ने डकैतों को कुर्सी फेककर रोकने का कोशिश किया लेकिन डकैत तालाब के रास्ते रायपुर की ओर फरार हो गये। वारदात की सुचना मिलने पर पुलिस सरहद के सभी जिलों के पुलिस को सुचना देकर नाकाबंदी कराया लेकिन पता नहीं चला। पुलिस इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 392 लुट का प्रकरण दर्ज कर पता साजी कर रही है।
लूट हुआ हार आर्टिफिशियल था
कट्टा दिखा कर हार को लूट कर ले गए सी सी कैमरा मे स्पष्ट दिखाई दे रहा है लेकिन चोरी गया हार असली या नकली यह बात की पुष्टि दुकानदार तरुण सोनी ही कर सकता था।दुकान दार ने वारदात के बाद थाना में दो लाख बीस हजार का सोना चोरी होना लिखवा रहा था। पुलिस एफआईआर रोक कर घटना स्थल पहुंची और चोरी गयी हार के साथ रखे समानों को बारिकी से चेक किया। जैन ज्वेलर्स में ले जा कर चेक कराया तो दुकान में रखा समान नकली निकला।जब दुकान में रखे सोना नकली निकला तो पुलिस ने दुकानदार से पुछताछ की तो बताया कि सामान नकली था उसकी कीमत दो हजार है।




0 टिप्पणियाँ