भूपेन्द्र साहू
रायपुर। प्रदेश में महतारी वन्दन योजना लागू किए जाने की घोषणा की गयी है। जिसके अंतर्गत पात्र / चयनित विवाहित महिलाओं को 1000/- प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिया जाना प्रस्तावित है। अभी योजना लागू नहीं हुई है लेकिन फिर भी कुछ लोग धोखाधड़ी कर फॉर्म भरवा कर पैसा लिए जाने की शिकायत उच्च स्तर पर मिली है।
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग संचालक तुलिका प्रजापति ने सभी अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि अभी महतारी वन्दन योजना लागू नहीं की गयी है तथा लागू किए जाने की प्रक्रिया निर्णयाधीन है। योजना लागू किए जाने की स्थिति में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकसित किए गए वेब पोर्टल में विभाग के अमलो के माध्यम से ही फार्म भरे जाएगे तथा लाभ दिए जाने की कार्यवाही की जायेंगी।
ऐसे अनेक प्रकरण प्रकाश में आए है, जिसमें अनाधिकृत लोगो के द्वारा महिलाओं से सम्पर्क कर महतारी वन्दन योजना से लाभ दिलाए जाने के फार्म उपलब्ध कराए जा रहे है एवं लाभ दिलाए जाने हेतु राशि ली जा रही है, जो कि पूर्णतः धोखाधड़ी का प्रकरण है। ऐसे प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाही करें तथा प्रत्येक स्तर पर यह सुनिश्चित करने का अनुरोध है कि आम जन को यह ज्ञात हो जाए कि विभाग द्वारा योजना को लागू किए जाने की स्थिति में निःशुल्क लाभ दिया जाएगा एवं इस हेतु पैसे लिए जाने के प्रकरण में, नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाही करें।





0 टिप्पणियाँ