NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

पीजी कॉलेज सड़क किनारे बिछाए पाइपलाइन के गड्ढे खुले, बड़ी घटना की आशंका

 



धमतरी।पीजी कॉलेज रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है  सड़क किनारे सिवरेज प्लांट के लिए जो पाइप लाइन बिछाया गया है उसके मुंह को खुला रखा गया है। जिसकी वजह से बड़ी घटना घट सकती है। चलते हुए राजगीरों को वह गड्ढा नहीं दिखता है इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।


निगम प्रशासन द्वारा मुजगहन में पानी फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए रत्नाबांधा में पाइपलाइन बिछायी गई है। यह पाइप लाइन पीजी कॉलेज से लेकर स्वामी विवेकानंद मूर्ति तक की गई है। जिसके अंतर्गत बीच-बीच में 20 चैंबर का निर्माण किया गया है किंतु विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिस जगह में चेंबर लगाया गया है, वह व्यस्ततम मार्ग है। कॉलेज आने जाने वाले विद्यार्थी, ग्राम रत्नाबांधा के निवासियों के आने जाने का मुख्य मार्ग है। इस प्रकार से सभी चैंबरों को खुला छोड़ दिया गया है जिसमें कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है और जान माल की हानि हो सकती है। 


निर्माण स्थल पर पहुंचकर जब इस विषय के बारे में जानकारी ली गई तो वहां उपस्थित कर्मचारियों ने पल्ला झाड़ दिया कि हम इस के लिए जिम्मेदार नहीं है। जिसके कारण वहां के ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने इसे तत्काल ढकने की मांग की है। वही पीजी कॉलेज अंधा मोड़ के कोने में ही एक चैंबर खुला हुआ है जिससे बचने के लिए वहां के ग्रामीणों ने अपने से झंडा सूचक लगाया है। मानिक लाल सेन, कुमार सिंह ठाकुर, रजऊ राम, रामकृष्ण ने बताया कि कोने में ही खुला गड्ढाछोड़ देने से कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ