भूपेन्द्र साहू
धमतरी। धमतरी में हो रहे गौ तस्करी के मामले को लेकर बजरंग दल ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया।इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन, सहसंयोजक डाकेश्वर साहू के साथ 100 से अधिक अधिक बजरंग दल के सदस्य जनपद कार्यालय के पास इकट्ठे हुए।
सदस्य वहां से नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय की ओर जाने लगे। कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मी नारेबाजी को सुनकर बाहर निकले और उन्हें प्रवेश के लिए रोका। बजरंगियों ने मुख्य द्वार पहुंचकर पोर्च के सामने खुलकर नारेबाजी करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इस दौरान डीएसपी नेहा पवार ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर प्रमुख पदाधिकारी को चर्चा करने के लिए कहा है कुछ सदस्य एसपी को चैंबर से बाहर आकर बातचीत करने के लिए अड़े रहे।
बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने डीएसपी को ज्ञापन देकर कहा कि पुलिस गौ रक्षा के प्रति उदासीन है। धमतरी जिले में सर्वाधिक गौ तस्करी हो रही है। धमतरी से नगरी मुख्य मार्ग में प्रतिदिन गौवंश को लेकर वाहने चलती हैं। जिसका मार्ग धमतरी से गट्टासिली होते हुए उड़ीसा है। पिकअप में गौवंश ले जाया जाता है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।




0 टिप्पणियाँ