NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

खड़ खड़िया जुआ खेलाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मगरलोड पुलिस ने की कार्यवाही

  



 प्लास्टिक फ्लैक्स फड़,6 नग ईट, पान, हुकुम, चिड़ी, झंडा, मुंडा का चौकोर गोटा प्लास्टिक का,प्लास्टिक टोकरी,नगदी रकम फड़ से 4100 रूपये किया गया जप्त


धमतरी। गांव में मड़ई के दौरान खड़खड़िया नमक जुआ खिलाते हुए अक्सर देखा जाता है। ऐसे ही मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में खड़खड़िया जुआ खिलाते हुए दो लोगों को पुलिस ने पकड़कर कार्रवाई की।


 थाना मगरलोड पुलिस ने ग्राम रावतमुड़ा रंगमंच के बगल रोड किनारे आम जगह पर कौशल साहू और यशवंत यादव सांकरा को खड़ खड़िया जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया । जिसके पास से एक प्लास्टिक फ्लैक्स फड़ जिसमें विभिन्न कलर के चौकोर नुमा ईट, पान, हुकुम, चिड़ी, झंडा, मुंडा का चित्र बना हुआ है, 6 नग ईट, पान, हुकुम, चिड़ी, झंडा, मुंडा का चौकोर गोटा प्लास्टिक का व एक नग प्लास्टिक का काले रंग का टोकरी एवं नगदी रकम फड़ से 4100 रूपये, पास से 200 रूपये जुमला 4300 रूपये जप्त कर अपराध धारा 6(क) छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से आरोपियों कौशल साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन सांकरा और यशवंत यादव उर्फ बजरंगी पिता स्व. पंचूराम उम्र 41 वर्ष साकिन सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 6(क) छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, सउनि. धनीराम नेताम, सउनि.अजय बनारसी, प्र.आर. दीपक गौतम दीपक गौतम,आर. मनोहर गायकवाड़, बलराम सिन्हा, गोविंदा धृतलहरे, भीमसेन साहू शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ