NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

सावधान! कभी भी थम सकते हैं सभी प्रकार के वाहनों के पहिए

 

File 


देश के सभी वाहन चालक संगठन एक दूसरे के संपर्क में


भूपेन्द्र साहू

धमतरी। हिट एंड रन केस में जो नया नियम लाया जायेगा वह मामला अभी थमा नहीं है। वाहन चालक कभी भी अपनी गाड़ियों को खड़ी कर हड़ताल पर जा सकते हैं। इसके लिए देश भर के सभी संघ एक दूसरे के संपर्क में है।



नये नियम के हिट एंड रन केस में ड्रायवर को 10 साल की सजा और 7 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है। इसके लागू होने के पहले विरोध शुरू हो गया। नये साल के पहले ही दिन ड्रायवरों ने हड़ताल कर दी। आनन फानन में केन्द्र स्तर के अधिकारियों को इसे पेंडिंग में डालना पड़ा। लेकिन यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। इस संबंध में धमतरी वाहन चालक परिचालक संघ के अध्यक्ष मिर्जा रसीद बेग ने बताया कि रविवार को रायपुर भाठागांव बस स्टेण्ड में प्रदेश के सभी वाहन चालक संघ की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि देश के अन्य राज्यों के संगठनों से तालमेल बिठाकर हड़ताल किया जायेगा। जो कभी भी हो सकता है। इस हड़ताल से एम्बुलेंस और स्कूल बस को अलग रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उस नियम को लागू नहीं करने का लिखित आश्वासन नहीं दिया है।


चालक, परिचालकों को वर्दी पहने की समझाइश 

अध्यक्ष रशीद बेग ने कहा है कि शासन ने चालक को परिचालकों को खाकी ड्रेस पहने कहा है। जिसका नियम का पालन लोग नहीं करते हैं। इससे चालक परिचालक पहचान नहीं आते और कई बार विवाद की भी स्थिति बनती है। उन्होंने सभी चालक और परिचालकों से निवेदन किया है कि जो शासन द्वारा निर्धारित ड्रेस है उसे पहने और नियमों का पालन करें। प्रशासन से भी उन्होंने  अनुरोध किया है कि इसकी कड़ाई से पालन करवाई जाए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ