NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

71 लीटर अवैध महुआ कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार




धमतरी। मुखबिर के बताए सूचना पर ग्राम अरौद में एक व्यक्ति को अवैध रूप से महुआ शराब रखकर परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके कब्जे से दो जूट बोरी के अंदर पॉलीथिन के अंदर 95 नग महुआ शराब 71 लीटर 250 ml कीमती 8550 रूपये एवं प्रयुक्त स्कूटी कीमती लगभग 50000रुपये जुमला कीमती 58550 रुपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने वाले मुन्ना कमार पिता स्व० भुखउ कमार उम्र 40 वर्ष साकिन माकरदोना,फुटहामुड़ा कमारडेरा,थाना अर्जुनी को धारा  34(2)आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी राजेश मरई,प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक भुवन भक्ता का विशेष योगदान रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ