NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

बुजुर्ग दंपति पर प्राण घातक हमला, दोनों अस्पताल में भर्ती

  


भूपेन्द्र साहू

धमतरी।खल्लारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम साल्हेभाट में बुजुर्ग दंपति पर पड़ोसी ने टांगिया से प्राण घातक हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है।

 ग्राम साल्हेभाट  निवासी सुशीला कावड़े 60 वर्ष ने बताया कि शुक्रवार शाम घर में आगे तापते हुए बैठे हुए थे। तभी पड़ोस का रतिराम कमार टंगिया लेकर घर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। जिसे उसके पति बूदे सिंह कावड़े 65 वर्ष ने मना किया। आक्रोशित होकर रतिराम ने टंगिया से बुदे सिंह के सिर में वार कर दिया।उसके बाद बीच बचाव करने पहुंचने पर उस पर भी हमला कर दिया दोनों को इलाज के लिए नगरी अस्पताल ले जाया गया जहां से स्थिति गंभीर होने पर धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें बुदे सिंग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ