धमतरी। गुरुवार को बाजार करने गए व्यापारी की नजर चंद मिनट के लिए हटी और शातिर बदमाश सोने चांदी के पेटी को पार कर दिए।इसी बीच आरोपियों की तस्वीर सीसी कैमरा में कैद हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बेलर बाजार में अज्ञात व्यक्ति शाम 5.30बजे एक मोटरसाइकिल में आकर चिराग गोलछा बिरगुड़ी निवासी का ज्वेलरी से भरा पेटी पर कर दिए। शाम को बाजार खत्म होने के बाद दुकान बंद करके 2 पेटी और कांटा की पेटी और कुछ झोला पड़ा था। वही बाइक सवार दो लोग लारी के पीछे खड़े थे। जहां एक व्यक्ति बाइक में बाइक स्टार्ट कर खड़ा था, दूसरा व्यक्ति पेटी को उठाकर गाड़ी में रखा और दोनों व्यक्ति निकल गए। जिसका सीसी टीवी फुटेज सामने आया है। इसकी जानकारी सिहावा थाना में दी गई।
नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह ने बताया कि चिराग गोलछा बेलरगांव बाजार गया हुआ था। सोना चांदी को समेटने के बाद चंद मिनट के लिए उसकी नजर हटी।इसी समय अज्ञात ने पेटी पार कर दिया। तत्काल पुलिस और साइबर टीम को लगा दी गई है जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।





0 टिप्पणियाँ