पोटियाडीह के साहू समाज भवन में किचन, भवन निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन
धमतरी।ग्राम पंचायत पोटियाडीह के हरदिहा साहू समाज भवन में बोर खनन कार्य, किचन भवन एवं शौचालय निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू थे। अध्यक्षता अनिल तिवारी जनपद सदस्य ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीताराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पोटियाडीह, मनोज साहू उपध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, होमेश्वर साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण धमतरी, श्यामलाल साहू स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार पुत्र, बिशेसर साहू, रिखी राम साहू, गणेश राम साहू, पुनित राम साहू, दुर्जन राम साहू, पुरणदास साहू, सुकाल राम साहू उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि विधायक श्री साहू एवं अतिथियों के द्वारा मां कर्मा के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं विधि विधान से पूजा पाठ कर विकास कार्यो की आधारशिला रखी गई।तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन हुआ।विधायक ओंकार साहू ने साहू समाज को मेहनतकश समाज बताया आगे कहा कि देश के विकास में साहू समाज का योगदान महत्वपूर्ण है।साहू समाज समय के अनुरूप अन्य समाजों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है।
इस दौरान नरेन्द्र कांकेरिहा जिला उपाध्यक्ष छ.ग. हरदिहा साहू समाज, टिकुराम साहू ग्रामीण अध्यक्ष, रमेश साहू ग्रामीण सचिव, जगदीश राम साहू, शिवनंदन साहू, ओमप्रकाश कांकेरिहा, विक्रम कांकेरिहा, यूनिक साहू, प्रकाश कांकेरिहा, सेवक साहू, आत्मा राम साहू, चेनसिंह साहू, योगेश कांकरिहा, शिव प्रसाद साहू, जानू राम साहू, पवन साहू, महेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।





0 टिप्पणियाँ