NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

NCIB का अधिकारी बताकर उगाही करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 


4 अन्य आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार, बंधक बनाकर आरोपी करते थे पैसे की मांग


धमतरी।NCIB का अधिकारी बताकर उगाही करने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मंगलवार को अन्य चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।


30 दिसंबर को अजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  नारी स्थित किरण रेस्टॉरेंट ढाबा में 4 लोग आकर,आईडी कार्ड दिखाकर, अपने आप को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) का अधिकारी बताकर जबरदस्ती शराब के मामले में फंसा देने की धमकी देकर 80 हजार की मांग की थी। जिसमें वह 15000 रुपए दिया था। बाकी को दूसरे दिन धमतरी लाकर देने कहा था। इस मामले में साइबर सेल और कुरूद पुलिस ने चार आरोपी सागर देवनाथ,वेदांश चौहान,सुधांशु पांडेय और पंकज यादव को 1 जनवरी को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

 मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही थी।थाना प्रभारी एवं साइबर टीम द्वारा मुख्य आरोपी कैलाश कुमार साहू पिता ईश्वरलाल साहू उम्र 21 वर्ष साकिन आवास पर हटका चारामा तहसील नरहरपुर हॉल अलबेलापारा कांकेर, को कांकेर से 2 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ