NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

जिलेवासी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा भयभीत नहीं होने की कलेक्टर ने की अपील

 

आवश्यक सेवाये सुचारू रूप से चले:कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी

धमतरी। ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आम जनता को आवश्यक वस्तुओं की किसी तरह की किल्लत न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते प्रदेश में आम जनता को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के संबंध में जमीनी स्थिति की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की। जिले कलेक्टरों को दिए गए निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने वाहनों के ईंधन का पर्याप्त भण्डारण रखने, व कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा आवश्यक सेवाओं को अनवरत सुचारू रखने व पेट्रोल पम्पों में अतिरिक्त ईंधन तेल का स्टॉक रखने के लिए भी निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही जिलावासियों से किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा भयभीत नहीं होने की अपील की है।


कलेक्टर ने तत्काल कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घण्टे कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही तत्काल टीम बनाकर पेट्रोल पंपों को चेक  करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एसपी श्री प्रशांत ठाकुर भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी सजग होकर ड्यूटी करें। साथ ही आम नागरिकों से जुड़ी हुई आवश्यक वस्तुएं एवं सेवाएं बाधित ना हो, इसके लिए आवश्यक और कारगर उपाय करने के निर्देश कलेक्टर एवं एसपी ने दिए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में सभी पेट्रोल पम्पों में ईंधन (डीजल एवं पेट्रोल) की पर्याप्त मात्रा में भण्डारण है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ