![]() |
| निगरानी |
भूपेंद्र साहू
धमतरी।तीन दंतैल हाथी जोगीडीह के पास कर विचारण कर रहे हैं।फसल को हानि पहुंचा रहे हैं। हालांकि अब तक किसी के मकान को क्षतिग्रस्त नहीं पहुंचा है वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। इसके अलावा एक दंतैल हाथी ME 3 राजपुर पाहंदा क्षेत्र में विचरण कर रहा है।
धमतरी जिला हाथियों के लिए एक बड़ा कॉरिडोर बन चुका है। कुछ दिनों से तीन दंतैल हाथी धमतरी की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं शनिवार शाम तक जोगीडीह राजस्व क्षेत्र तक पहुंच गए हैं। इसके लिए जोगीडीह, कुर्रीडीह, बगोडार पेपरछेड़ी, बासीखाई, सिरौदकला, भंवरमरा, साल्हेभाट, भालूचुआ आदि गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को कहा गया है कि किसी प्रकार की भी कार्य के लिए जंगल में न जाए।एक दूसरे को सचेत करें, हाथी दिखने पर वन विभाग को सूचित करें।
इसके अलावा एक ME 3 दंतैल हाथी उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र में पाहंदा राजपुर के आसपास विचरण कर रहा है। इसके लिए बोदलबाहरा,सरगी, राजपुर, जाम, मोहदी, पाहंदा, धनबुड़ा, देवगांव, झाझरकेरा, बोरसी, सोनेवारा आदि गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है।





0 टिप्पणियाँ