NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

समाज की मातृ शक्तियों द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू

  



धमतरी। आमदी परिक्षेत्र साहू समाज के महिलाओं द्वारा ग्राम आमदी में तीजा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर मां कर्मा की पूजा अर्चना किये।  मातृ शक्तियों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत, छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत व महिलाओ द्वारा विभिन्न प्रकार छत्तीसगढ़ी गाने में नृत्य  प्रस्तुत किए।

 विधायक ओंकार साहू ने अपने उद्बोधन में मातृ शक्तियों से कहा की आज समाज में महिला घर के साथ बाहर के कार्य में निपूर्ण होते जा रही है। महिला ही समाज और परिवार को सशक्त बना रही है उन्होंने आयोजन कर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा महिलाओं को  आत्म निर्भर बनने के साथ स्वालंबन के कार्य करने की बात की। उन्होंने समाज के माध्यम से महिलाओ को सहयोग करने की बात कही और तीज मिलन में शामिल महिलाओ को बधाई दी।कहा कि महिलाओं को हर संभव सहायता उनके द्वारा दी जाएगी।आज साहू समाज की महिलाएं राजनीति, सरकारी नौकरी, व्यापार  व कला के क्षेत्र में आगे हैं और अपने समाज व परिवार को आगे बढ़ा रही हैं।

इस कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू, हेमंत माला अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, पारस साहू,पुष्पा साहू,संगीता साहू,किरण साहू, निर्मला साहू,  सुभद्रा साहू,मंजू साहू, बिसंतीन बाई साहू,निर्मला साहू,केसर साहू,मंजू साहू,तुलसी माला साहू,नंदिनी साहू,पदमा साहू भुनेश्वरी साहू, ललिता साहू, होमेश्वरी साहू, वीणा  साहू, कुमारी बाई साहू, माधुरी बाई, नंदनी साहू, पुष्पा साहू, प्रतिमा साहू, सुरेखा साहू, विराशा साहू, योगेश्वरी साहू, हिरा साहू, गंगा साहू, मनीषा साहू, नीता साहू फंगनी साहू साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ