सामाजिक जांच टीम रविवार को जाएगी कवर्धा लोहारीडीह
धमतरी।प्रशांत साहू की न्यायिक अभिरक्षा में हुई मौत की जाँच हेतु सामाजिक टीम का गठन किया है। जो रविवार को जाएगी।
विदित हो कि विगत दिनों कवर्धा जिला के ग्राम लोहारीडीह मे प्रशांत साहू की न्यायिक अभिरक्षा मे हुई मौत से साहू समाज स्तब्ध है, मौत की जाँच एंव लोहारीडीह मे आगजनी, लगातार तीन मौतो पर एक जाँच कमेटी छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू के अध्यक्षता मे गठित की गयी है। जो कि समाजिक जांच टीम कल रविवार को लोहारीडीह मे दोपहर 2 बजे पहुंच कर पीड़ित परिवार से एवं समाज जनों से मुलाक़ात कर वस्तु स्थिति से अवगत होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा गठित सामाजिक जांच टीम में प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मोहन कुमारी साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष खिलावन साहू, प्रदेश महामंत्री हलधर साहू,दया राम साहू, उपाध्यक्ष मालक राम साहू,भीखम साहू, प्रमोद साहू, महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका शीलू साहू, सह संयोजिका अंजली साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक पवन कुमार साहू, सहसंयोजक दुलीकेशन साहू एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला राम साहू का नाम शामिल हैं।




0 टिप्पणियाँ