NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Breaking: 500 के नकली नोट थमाकर चिल्हर ले गया ठग, खल्लारी थाना क्षेत्र का मामला

 


धमतरी।बेलर के थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम फरसगांव में दुकान का संचालक ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात व्यक्ति चिल्लर के बहाने 500 के नकली नोट थमाकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार फरसगांव में दयाराम मरकाम अपने दुकान में बैठा था इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और मजदूरों को पेमेंट देना है कहकर चिल्लर मांगने लगा। पहले तो दुकानदार मना करने लगा लेकिन बार-बार अनुरोध पर  5 - 5  सौ के 5 नोट लेकर सौ के 25 नोट दे दिया। उसे व्यक्ति के जाने के बाद दुकान संचालक के होश उड़ गए।दिए गए 500 के पांच नोटों का सीरियल नंबर एक ही था। उन्हें अहसास हुआ कि नकली नोट पकड़ा चिल्लर के बहाने ठग उनसे असली नोट ले ठगी कर गया। जिसके बाद अपने दुकान से बाहर निकल अज्ञात व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास करते हुए लगभग 15 से 20 किलो मीटर दूर ग्राम घटुला पहुंच गया। किंतु अज्ञात ठग के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाया।नक्सल प्राभावित क्षेत्र होने की वजह से कई प्रकार की बातें सामने आ रही है।

इस मामले में खल्लारी थाना प्रभारी अरविंद नेताम का कहना हैं कि अभी तक इस संबंध में किसी ने थाना में शिकायत नहीं दर्ज कराई है शिकायत मिलती है तो जांच कार्रवाई की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ