धमतरी। धमतरी जिले के ग्राम दोनर में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब जिस महिला का 15 दी पहले अंतिम संस्कार कर दिया गया था उस महिला की लाश फिर से देखी गई।माहिला का नाम रैनी बाई 80 वर्ष निवासी ग्राम दोनर, बताया गया जिसका 14 दिन पहले परिजन सहित ग्रामीणों ने महानदी में पहुंच कर अंतिम संस्कार किया था।लेकिन 15 वे दिन महानदी में ही महिला का शव फिर से लोगो को दिख गया, इसके बाद ग्रामीणों को सूचना लगी तो गांव में सनसनी फैल गई।
ज्ञात हो कि धमतरी जिले के बारना के पास महानदी में कुछ दिनों पहले चरवाहा सहित 6 भैंस महानदी के टापू में फंसे हुए थे लेकिन चरवाहा पुल में लगे सीढ़ी से आना जाना कर रहा था। भैंस को लाना मुश्किल था।महानदी में आई बाढ़ से जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा था।गुरुवार को जलस्तर कम होने के बाद 6 भैंस को निकाल लिया गया है।वहीं महानदी में अचानक महिला का शव मिला जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच में जुट गई।
महिला की पहचान रैनी बाई 80 वर्ष निवासी ग्राम दोनर के रूप में हुई है।जिसका आकस्मिक निधन होने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने नदी पर ही अंतिम संस्कार किया था।बीते दिनों महानदी में पानी डिस्चार्ज किया गया,जिसकी वजह से बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से महिला का शव फिर से वापस बाहर आ गया। इसके बाद में परिजनो एवं ग्रामीणों को सूचना दी गई।फिर परिजन और ग्रामीणों ने फिर से महिला को शमशान में दफना कर अंतिम संस्कार कर दिया।




0 टिप्पणियाँ