रायपुर।छत्तीसगढ़ के स्कूलों, कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां होगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा विभाग को अवकाश की घोषणा का पत्र भेज दिया है। आदेश के मुताबिक, इस साल दशहरा की छुट्टी 7 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी। उसके बाद अक्टूबर के अंतिम में दिवाली की लंबी छुट्टी होगी। ये छुट्टी 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगी। शीतकालीन छुट्टी 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होंगी।तीनों अवकाश में पहले और बाद में रविवार होने की वजह से सभी छुट्टियां आठ - आठ दिन की हो जाएगी।
वहीं 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया गया है। ये अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक रहेगा। इन छुट्टियों में मौसम की स्थिति को देखते हुए बदलाव भी किए जा सकते हैं।




0 टिप्पणियाँ