धमतरी।विंध्यवासिनी वार्ड में घर के सामने खड़ी प्रसूता महिला पर धारदार हथियार से युवक ने हमला कर दिया। महिला को पेट में चार जगह चोट आई है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने वार्ड के ही एक अन्य महिला पर भी हमला किया है। इस मामले में सिटी कोतवाली ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विंध्यवासिनी वार्ड निवासी दानेश्वरी सारथी पति संतोष सारथी ने बताया कि 15 सितंबर की रात 8.30 बजे प्रकाश ढीमर घर के सामने अपनी नानी माया ढीमर के साथ खड़ी थी। उसी समय बजरंगी निर्मलकर गाली गलौज करते हुए आया और अपने हाथ में रखे लोहे की धारदार वस्तु से पेट में हमला कर दिया। इसके अलावा दाहिन जांघ में भी चोट आई है। दानेश्वरी बताया कि 14 दिन पहले ही उसका प्रसव हुआ है। बच्चे की तबियत ठीक नहीं होने पर समता कालोनी रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है। उसका खुद का इलाज जिला अस्पताल धमतरी में चल रहा है।
इसी मामले में माधुरी साहू ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 16 सितंबर की शाम 4 बजे अपने घर के अंदर काम में जाने के लिए सायकल के साथ थी। उसी समय बजरंगी निर्मलकर और उसका भांजा रवि निर्मलकर दोनों जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए और कहा कि दानेश्वरी ने रिपोर्ट की है, उसमें गवाही मत देना। गाली गलौज करते हुए सायकल को तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। घर के अंदर रखे स्कूटी को भी तोड़फोड़ कर दिया एवं उसके साथ मारपीट की। इस मामले में बजरंगी निर्मलकर और रवि निर्मलकर के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में बीएनएस की धारा 115 (2), 296, 3 (5), 324 (4), 333, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।



0 टिप्पणियाँ