NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट, धारदार वस्तु से हमला

 


धमतरी।मंगलवार की रात बनियातालाब में गणेश विसर्जन के दौरान पहुंचे कमलेश ध्रुव पर कुछ लोगों ने लोहे की धारदार वस्तु से हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर के विभिन्न भागों में चोट आई है।इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमलेश ने पुलिस को बताया कि 17 सितंबर की शाम गणेश विसर्जन करने बनिया तालाब गया कि शाम करीब 07:20 बजे बनिया तालाब के अंदर में गणेश विर्सजन कर रहा था कि उसी समय निखिल, बाबु और कुनाल आये और दो तीन दिन पूर्व में हुये मारपीट की बात को लेकर तीनों  गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर बाबु और कुनाल ने हांथ मुक्का से मारपीट किए एवं निखिल ने मुझे अपने हाथ में रखे किसी लोहे की वस्तु से मारा है। मारपीट करने से  नाक, पीठ में बांये तरफ एवं कमर में चोट लगी है।

कमलेश की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में  बीएनएस की धारा115(2), 296, 3 (5),351(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ