धमतरी। गुरुवार की रात नेशनल हाईवे में पुट्टू ढाबा के पास अज्ञात पिकअप की ठोकर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिटौद निवासी ओम प्रकाश दास 26 वर्ष धमतरी मकेश्वर वार्ड में किराना दुकान का संचालन करता है। दुकान बंद कर वह गुरुवार की रात स्कूटी से घर लौट रहा था तभी पुट्टू ढाबा के पास पिकअप ने ठोकर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पिकअप फरार हो गया है। गुरूर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।



0 टिप्पणियाँ