धमतरी।कवर्धा घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस नें छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है। धमतरी बंद को सफल बनाने जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने विभिन्न एसोसिएशन एवं व्यापारिक संगठनों से अपील की है। जिस पर छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स, धमतरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स, सराफा एसोसिएशन, कपड़ा एसोसिएशन,पेट्रोल पंप, सेलून संघ, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन, हार्डवेयर एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, लघु वनोंपज संघ, ट्रैक्टर एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ने धमतरी बंद को समर्थन दिया है।
श्री लोहाना ने बताया की कवर्धा जिला के बोडला विकासखंड अंतर्गत रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारडीह में विगत दिनों हुई हत्या आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पिटाई से लगातार हुई तीन मौत से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है।राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है चारों ओर लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसे रोकने में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है। राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाए जाने तथा कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग को लेकर एक दिवसीय धमतरी बंद किया जा रहा है। इस बाबा तो शुक्रवार को कांग्रेस भवन में बैठ कर रखी गई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना,महापौर विजय देवांगन, मोहन लालवानी,आकाश जैन, अरविंद दोशी,शास्त्री सोनवानी, कनक शाह सहित अन्य लोग मौजूद थे।



0 टिप्पणियाँ