सरगी राजपुर विशाखापट्टनम ओवरब्रिज के पास घटना
मगरलोड।भारत माला विशाखापट्टनम ओवरब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई है।
थाना से मिली जानकारी अनुसार 23 सितंबर सोमवार को मथुरा प्रसाद ध्रुव उम्र 50 वर्ष पिता बैसाखू राम ध्रुव ग्राम सेलदीप थाना कुरूद निवासी जो शाम 4 बजे के आसपास अपने गांव जाने के लिए सरगी राजपुर के पास बन रहे भारत माला विशाखापट्टनम सड़क निर्माण के ओवरब्रिज पास सड़क पार कर रहा था। उसी समय धमतरी की ओर से आ रही भवानी ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 23 एम 8980 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपने चपेट में ले लिया। जिससे मथुरा प्रसाद की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई धनी राम नेताम, आरक्षक नवीन टंडन ,गजानंद साहू मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। 24 सितंबर मंगलवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के बाद परिजनों को शव सौप दिया गया। पुलिस बस को थाने में खड़ी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ओवरब्रिज बना दुर्घटनाग्रस्त जन्य स्थल
सरगी व राजपुर गांव के मध्य गुजरी भारत माला विशाखापट्टनम सड़क मार्ग में बना ओवरब्रिज के आसपास दुर्घटना हो रही है।अब तक तीन से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।



0 टिप्पणियाँ