NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Fraud : अश्लील वीडियो देखने का डर बनाकर साइबर अधिकारी बताते हुए 87 हजार की धोखाधड़ी




धमतरी।भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक से अश्लील वीडियो देखने का डर बनाते हुए खुद को साइबर का अधिकारी बताकर 87000 की ठगी कर ली।थाना में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।


 लक्की कुमार साहू उम्र 22 वर्ष  ग्राम लोहारपथरा (भखारा) निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 सितंबर को मोबाईल में कॉल आया और कहा कि आपके ऊपर अश्लील वीडियो देखने के जुर्म में 7 साल का मुकदमा चलाया जायेगा। फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को एसआई सायबर भोपाल का होना बताया। उसके बाद वह डर गया।फिर कहा गया कि अगर जुर्माने की राशि का भुगतान करते हैं तो सारा डेटा डिलिट कर आपके विरूद्ध कोई मुकदमा नही चलाया जायेगा। उन्होंने कुल  87,500 रूपये के राशि जो कि UPI  Transaction फोन पे के द्वारा मेरे द्वारा किया गया। उसके बाद 21 सितंबर को 30 हजार रूपये की पुन: मांग करने लगा। ठगी का एहसास होने पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।लक्की की रिपोर्ट पर थाना भखारा में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4),351(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ