धमतरी।रुद्री में काम कर रहा मजदूर अचानक गिर पड़ा जिसके पैर,सिर और कमर में चोट आई है। जिसे रक्तदान एंबुलेंस से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्री स्थित एक मकान जगदेव राम यादव का मकान तोड़ने का काम चल रहा था। काम कर रहा मजदूर नकुल राम साहू रुद्री अचानक गिर गया। गिरने से उन्हें चोट आई। मकान मालिक एवं वहां उपस्थित लोगों के द्वारा 108 को लगाने का प्रयास किया गया नहीं लग पाने पर तत्काल रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान से संपर्क किया गया। घटनास्थल पहुंचकर तत्काल मरीज को जिला अस्पताल लाया गया जहां मजदूर की स्थिति अभी ठीक है।


0 टिप्पणियाँ