NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Leopard:अब मगरलोड क्षेत्र में तेंदुआ की दहशत, टॉयलेट में घुसते ही लोगों ने किया बंद, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम

  


पिंजरे में कैद




भूपेंद्र साहू 

धमतरी।जिले में तेंदुआ ने एक बार फिर फिर धमक दी है। इस बार मगरलोड ब्लॉक में तेंदुआ मिला है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ एक ग्रामीण के टायलेट रूम घुस गया। जब लोगों ने देखा तो किसी ने सूझबूझ से टॉयलेट रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ सहित वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मगरलोड इलाके के परसाबूड़ा गांव कमार पारा में तेंदुआ एक ग्रामीण के घर बने टॉयलेट रूम घुस गया। जिसे लेकर लोगों में दहशत फैल गई।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसके रेस्क्यू में जुट गई।थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए तेंदुआ को पिंजरे में कैद कर लिया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।


ज्ञात हो कि धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदुआ इन दिनों लगातार आतंक मचाया हुआ है एक दिन पहले ही तेंदुआ ने नगरी इलाके के धौराभाठा गांव में एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला था। घर में एक सो रहे एक बुजुर्ग पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था। फिर एक कुत्ते का शिकार कर उसे उठा ले गया। नगरी के बाद मगरलोड क्षेत्र में अब सनसनी फैल गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ