NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

शराब दुकान कर्मचारी की नाली में मिली लाश,दो दिन से था लापता

 



भखारा। नगर पंचायत भठेली निवासी संजू यादव 55 वर्ष पिता जेठु यादव मंगलवार से लापता था। जिसकी लाश गुरूवार की दोपहर शराब दुकान के पास  मिली।

  संजू की लाश नाली के अंदर पानी में औधे मुंह मिली जिसे एक महिला ने देखा।उसकी मौत संभवतः पानी में डुबने से हुई होगी ।नाली में फुल पानी चलने के कारण लाश दो दिन तक दिखाई नहीं दे रहा था। पानी कम होने पर पैदल चल रही महिला की नजर पड़ी।मृतक शराब दुकान में काम करता था।भखारा  पुलिस शव पंचनामा के बाद आगे के कार्रवाई में जुट गई है।

आत्महत्या 

भखारा थाना अन्तर्गत  ग्राम रामपुर में  गुरूवार को पंचायत ऑपरेटर ने  पंचायत कार्यालय में लगे सीलिंग फेन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह-सुबह ऑफिस खोला उसके बाद अपने टेबल के ऊपर भी लगे पंखे में फंसी लगा ली। मृतक डीकेश साहू उम्र लगभग 35 वर्ष रामपुर वार्ड का ही निवासी है।आत्महत्या कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बीती रात्रि भठेली निवासी एक नाबालिग  खिलेन्द्र साहू 17 वषीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।कुरूद में पोस्टमार्टम करने पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।





 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ