NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

मनोकामना की देवी रानी सती मंदिर में मंगल पाठ का आयोजन

 


भूपेंद्र साहू 

धमतरी। सेहराडबरी स्थित नारायणी धाम में श्री राणीसती दादी मंगल पाठ का आयोजन किया गया है। पहले दिन 2 सितंबर को सुबह  अभिषेक किया गया। इसके बाद दोपहर को मेहंदी से श्रृंगार किया गया। मंगलवार की सुबह 10 बजे मंगलपाठ प्रारंभ हुआ। हवन पूजन पश्चात प्रसादी वितरण किया गया।



बताया गया कि झुझनु राजस्थान की तर्ज पर धमतरी में भी यह मंदिर स्थापित किया गया है। यह राजस्थानी महिला रानी सती को समर्पित है। उन्हें दादी भी कहा जाता है। अमावस्या के दिन मंगल पाठ का आयोजन किया जाता है। इसे मनोकामना का मंदिर भी बताया गया है। जहां मन्नत मांगने से कुछ ही दिनों में विवाह एवं संतान की प्राप्ति होती है। 

इस दौरान पूर्व विधायक रंजना साहू, रतनलाल अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सरिता गोयल, रिंकी गिनोरिया, पायल अग्रवाल, शालु गोयल, प्रीति अग्रवाल, डॉ पूर्वी अग्रवाल,वीणा गोयल, कविता अग्रवाल, किरण गांधी, डीपेन्द्र साहू, आनंद पवार, महेन्द्र खंडेलवाल, गौतम वाधवानी, विक्रांत शर्मा, दिलीप मेहता, विनोद गांधी, महावीर गोयल, लक्ष्मण हिन्दुजा, प्रमोद गोयल, शरद अग्रवाल, लखूभाई भानुशाली, इंदु हिंदूजा,सतीश अग्रवाल, मनसुख अग्रवाल, नरेश राखेचा, सुरेश गोयल आदि मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ