महिला के शिनाख्ति नहीं,कुरूद पुलिस जांच में जुटी
धमतरी।रविवार की सुबह रुद्री से निकलने वाले मुख्य नहर में डांडेसरा के पास बहती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव को निकाल कर रक्तदान एंबुलेंस से कुरूद अस्पताल पहुंचाया गया। महिला की शिनाख्ति नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह डांडेसरा के पास मुख्य नहर में महिला की तैरती हुई लाश देखी गई। तत्काल राजेंद्र चंद्राकर ने पुलिस को सूचना दी। जहां कुरूद के सरकारी एंबुलेंस आने से किया इनकार कर दिया।तुरंत रक्तदान एम्बुलेंस सेवा संस्था को सूचना दी गई। शिवा प्रधान, डोमन साहू और राजेंद्र चंद्राकर और एएसआई सुरेश नंद,हवलदार नीरा सोरी,आरक्षक मोतिम धुव मौके में पहुंचकर शव को उठाकर कुरूद मरचुरी पहुंचाया। कुरूद थाना एएसआई सुरेश नंद ने बताया कि लाश को डूबे ज्यादा समय नहीं हुआ है। कल की घटना लग रही है। फिलहाल महिला की शिनाख्ति नहीं हुई है। पता तलाश की जा रही है।
शिवा प्रधान ने बताया कि धमतरी जिले के अंदर एक ऐसी संस्था रक्तदान एम्बुलेंस सेवा संस्था जो 24 घंटे निशुल्क है।किसी भी प्रकार का मर्डर, सुसाइड, एक्सीडेंट होने पर सेवा प्रदान करती है।




0 टिप्पणियाँ