धमतरी। ग्राम नारी में कुछ दिनों पहले खेत जाने वाले धरसा रोड में ग्रामीण अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में हुई मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शनिवार को सैंकड़ो ग्रामीण कुरुद थाना पहुंचे। टीआई से जांच कर दोषी लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की,अन्यथा चक्काजाम की चेतावनी दी है।
शनिवार को नारी के ग्रामीण बड़ी संख्या में कुरुद थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि दस दिन पहले 18 सितंबर की सुबह ग्रामीण अध्यक्ष ननकु राम साहू पिता सोमनाथ साहू उम्र 49 वर्ष की खेत जाने वाले धरसा रोड में संदिग्ध हालत में लाश मिली थी।वह 17 सितंबर की दोपहर 12 बजे से ही घर से कहीं बाहर निकला था। रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गांव, पड़ोस में खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। दूसरे दिन 18 सितंबर की सुबह खेत जाने के रास्ते में उसकी लाश मिली थी। परिजनों की सूचना पर कुरूद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो देखा ननकु की लाश उसी के खेत में मोटर पंप के पास संदिग्ध हालत में पड़ी है और नाक से बहुत झाग निकल रहा है। इसके साथ ही शरीर में कोई भी जगह चोट या जख्म का या किसी प्रकार से हाथापाई करने का कोई भी निशान नहीं था, बल्कि मौके पर लाश से कीटनाशक की बदबू आ रही थी। उस जगह पर शराब की 6 खाली शीशी, डिस्पोजल और चखना का प्लेट पड़ा मिला। जिससे शंका जताई जा रही है कि वह कुछ लोगों के साथ शराब सेवन किया है। पुलिस ने मौका ए वारदात का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।जिसमे डॉक्टरों ने जहर सेवन से उनकी मौत की वजह बताई है। घटना को देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पिता सोमनाथ साहू, पत्नी सावित्री साहू, पुत्र चंद्रशेखर साहू सहित परिजन थनेश्वर साहू ने बताया कि वह वर्तमान में ग्राम नारी के ग्रामीण अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे और आदतन शराबी नहीं थे। उनकी हत्या की गई है और इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कर उचित न्याय दिलाई जाए। लेकिन घटना को 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही पूरी उदासीनता के साथ चल रही है।जिससे कार्यवाही को लेकर पुलिस पर भी उंगली उठ रही है।जिससे परिजनों एवं ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।जिसके चलते शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कुरुद थाना पहुंचे।जिसे पुलिस ने पुरानी मंडी में ठहराया वहीं चर्चा की गई।ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर टीआई से कहा कि ननकू राम साहू को शराब में जहर मिलाकर मारा गया है।मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही किया जाए,अन्यथा चक्काजाम करेंगे।
*पुलिस गम्भीरता से मामले की जांच कर रही है : टीआई*
टीआई अरुण साहू ने बताया कि ननकू राम साहू की मौत मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।मौके पर सामाग्रियों को बरामद कर संदेहियों पर नजर रख रहे हैं। जांच पश्चात दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।




0 टिप्पणियाँ